Agra Metro: Demand for fast food and packed food will increase in the city# Metro in Agra
आगरालीक्स…मेट्रो चलने से बदलेगा आगरा का खानपान…जानिए किस तरह से चेंज होंगी खाने में लोगों की डिशेज. कौन—कौन से फूड्स सबसे ज्यादा होंगे उपलब्ध.
इन फूड्स की बढेगी डिमांड
यूं तो आगराइट्स को पहले से ही साउथ इंडियन फूड पसंद है..हर गली और चौराहों पर लोग इन डिशेज को खाने का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे जाते हैं, लेकिन मेट्रो चलने से शहर में इसकी और खासी डिमांड बढ सकती है. साउथ इंडियन फूड्स की स्पेशयलिटी होती है कि ये जल्दी बन जाता है. ऐसे में मेट्रो के सफर के दौरान आगराइट्स में इन फूड्स की डिमांड ज्यादा होगी. यही नहीं इसके अलावा जंक फूड की भी बिक्री शहर में बढ सकती है. ये फूड पहले से ही पैक्ड होते हैं, ऐसे में जल्द से जल्द लोग इन फूड्स को अपने साथ ले जाना पसंद करेंगे.
पैक्ड फूड का भी बढेगा चलन
घर से जल्दी निकलने की जल्दी और टाइम से आफिस पहुंचने की चिंता ने पैक्ड फूड का चलन देश के महानगरों में बढाया है. आगरा में भी पैक्ड फूड धीरे—धीरे लोगों की प्रॉयरिटी बनते जा रहे हैं. ऐसे में मेट्रो चलने से आगराइट्स में तेजी से पैक्ड फूड की डिमांड बढेगी, जो कि मेट्रो स्टेशंस पर आसानी से उनके लिए उपलब्ध भी हो जाएंगे.
जानिए क्या होगा आगरा की बेढई का
आगरा की बेढई दूर—दूर तक मशहूर है. लोगों में इसे खाने को लेकर क्रेज है. सुबह से ही इसको खाने वाले लोगों की लाइनें लग जाती हैं. जब तक सुबह बेढई नहीं खाते, दिन की ठीक से शुरुआत नहीं होती. अब जबकि शहर में कुछ सालों बाद मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा तो ऐसा नहीं है कि फास्ट और पैक्ड फूड की डिमांड से इस पर कुछ असर पडेगा. लोगों के लिए बेढई तब भी पसंदीदा बनी रहेंगी, हालांकि बस लोगों को बेढई अलग तरह से उपलब्ध होंगी. शहर के मिष्ठान्न विक्रेताओं के अनुसार मेट्रो चलने पर हर स्टेशन पर बेढई की सबसे ज्यादा उपलब्धता रहेगी. हम आगरा के इस स्वाद को कम नहीं होने देंगे.