Monday , 10 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Metro: First anniversary of Agra Metro. So far 17 lakh passengers have travelled….#agranews
टॉप न्यूज़

Agra Metro: First anniversary of Agra Metro. So far 17 lakh passengers have travelled….#agranews

आगरालीक्स…आगरा मेट्रो की पहली एनीव​र्सरी. अब तक 17 लाख यात्री कर चुके हैं सफर. क्या आपने भी किया है आगरा मेट्रो में सफर, यातायात व्यवस्था में कितना फर्क लाई मेट्रो…

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो की यात्री सेवा के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘आगरा मेट्रो- विरासत के नए सफर पर’ नामक नाटक का मंचन किया गया। इसके साथ ही ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर बनाई गई मनमोहक रंगोली आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, रॉकशटर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति पर ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर यात्री भी गुनगुनाते नजर आए।

बिना किसी परेशानी के मेट्रो की सुविधा
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने शहरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा की अबतक लगभग 17 लाख यात्रियों ने आगरा मेट्रो में विश्वास जताया है और शहर में यात्रा करने के लिए मेट्रो का उपयोग किया है। ये संख्या हर दिन बढ़ रही है और ताज महल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मंदिर जैसे स्मारकों से मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी के कारण, पर्यटक और आगंतुक भी बिना किसी परेशानी के मेट्रो सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। बता दें कि ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत रंगोली बनाने के साथ हुई। इस दौरान ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों ने ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर ‘आगरा मेट्रो’ थीम आधारित मनमोहक रंगोली बनाई। इसके बाद यूपी मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया।

पहली वर्षगांठ पर ये हुए कार्यक्रम
इस दौरान ‘आगरा मेट्रो, विरासत के नए सफर पर’ थीम पर एक मनोरंजक नाटक प्रस्तुत किया। यूपी मेट्रो द्वारा ‘आगरा मेट्रो, आपकी नजर से ‘ थीम पर आधारित फोटो फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में मशहूर फोटोग्राफर ललित राजोरा सहित मेट्रो के फोटोग्राफर्स की फोटो लगाई गई। इस दौरान यात्रियों ने फोटोग्राफ्स की जमकर सराहना की। इसके बाद विकास अग्रवाल के नेतृत्व में रॉक शटर बैंड द्वारा सुरमयी एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसमें बैंड के कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बाद, गणमान्य व्यक्तियों ने मेट्रो की सवारी की और आगरा मेट्रो द्वारा दी जाने वाली विश्व स्तरीय सुविधाओं की प्रशंसा की।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Free consultation and checkup for women was provided at Aakash Healthcare Multispeciality Hospital…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आकाश हैल्थेकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर महिलाओं का निशुल्क परामर्श और...

टॉप न्यूज़

Agra News: Rotary Club of Agra honored 15 women…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 15 महिलाओं को किया सम्मानित. रोटरी क्लब आफ आगरा ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Jewellery worth Rs 2 lakh stolen from a jeweller’s shop in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ज्वैलर्स की दुकान से दो लाख के आभूषण चोरी. ग्राहक...

टॉप न्यूज़

Agra News: Shops of Desi liquor, English liquor, beer and cannabis were allotted through online e-lottery system in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में ई—लॉटरी से आवंटित की गई देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर...

error: Content is protected !!