Agra Metro gets Rs 471 crore in the UP budget, first phase work will be completed in 2023# agranews
आगरालीक्स….आगरा मेट्रो का काम भी अब मेट्रो की गति की तरह तेज चलेगा. बजट में 471 करोड़ रुपये. जानिए कब मिलेगा मेट्रो में बैठने का मौका
बजट में 471 करोड़ रुपये का प्रावधान
सोमवार को यूपी सरकार का बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. इस बजट में आगरा मेट्रो के लिए 471 करोड़ रुपये का प्रावधान तय किया गया है. यूपी सरकार के इस बजट राशि से आगरा में मेट्रो के काम की गति भी मेट्रो की तरह ही दौड़ सकेगी. आगरा मेट्रो अधिकारी का कहना है कि शिलान्यास से अब तक 75 दिन हो चुके हैं और इन दिनों काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया कि आगरा में ताज ईस्ट गेट से फ़तेहाबाद के बीच मेट्रो परियोजना का निर्माण तेज़ी के साथ हो रहा है और कॉरिडोर के इस उपरिगामी हिस्से में तीन पिलर का निर्माण पूरा हो चुका है. इस हिस्से में यूपी मेट्रो ने 110 पाइल्स भी तैयार कर लिए हैं.
गौरतलब है कि आगरा मेट्रो की इस पूरी परियोजना पर 8663 करोड़ रुपये खर्च होने हैं और अभी तक 767 करोड़ रुपये बजट में मिल चुके हैं. आगरा मेट्रो अधिकारी ने बताया कि मौसम अब ठीक हो गया है. ऐसे में अब काम में और तेजी लाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन के आदेश के अनुसार प्रॉयरिटी वाले कॉरिडोर को ढाई साल में पूरा कर लिया जाएगा जबकि दोनों कॉरिडोर को वर्ष 2025 तक कम्पलीट कर लिया जाएगा.
पहले चरण में ये होगा काम पूरा
गौरतलब है कि आगरा मेट्रो के पहले चरण के लिए प्रॉयरिटी कॉरिडोर का काम किया जा रहा है. ताज ईस्ट गेट से लेकर जामा मस्जिद तक इस कॉरिडोर का काम किया जाना है.