Agra News: Agra’s pilgrimage site Bateshwar Dham will be inhabited.
Agra Metro: Metro journey will start till RBS station by June 2025, work started on Agra Cantt also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो से खंदारी तक का सफर अगले साल के इस महीने तक हो जाएगा शुरू. आगरा कैंट से एमजी रोड होकर कालिंदी विहार तक के लिए मेट्रो का काम भी शुरू…
आगरा के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा आरबीएस तक मिलना शुरू हो जाएगी. यूपीएमआरसी की ओर से दावा किया गया है कि अगले साल के जून माह तक आरबीएस स्टेशन तक का काम पूरा खत्म हो जाएगा और मेट्रो भी शुरू हो जाएगी. आगरा मेट्रो के लिए इस समय तेजी से मनकामेश्वर स्टेशन से लेकर आईएसबीटी तक निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें मनकामेश्वर से आरबीएस कॉलेज तक मेट्रो अंडरग्राउंड है. इस दूरी में चार अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जा रहे हैं जिनमें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज हैं. इसके बाद मेट्रो ऐलिवेटेड होगी जिसके बाद तीन मेट्रो स्टेशन आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन बनाए जाएंगे. हाइवे पर मेट्रो ऐलिवेटेड होगी.
आगरा कैंट पर भी शुरू हुआ काम
आगरा कैंट से एमजी रोड होते हुए कालिंदी विहार तक बनने वाले मेट्रो के ऐलिवेटेड रूट का काम भी शुरू हो गया है. आगरा कैंट से इसका काम शुरू किया जा रहा है. आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 14 ऐलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं. यह रूट आगरा कैंट से प्रतापपुरा होकर एमजी रोड पर आएगा और यहां से भगवान टाकीज की ओर जाएगा. भगवान टाकीज के पुल को पार करके सुल्तानगंज की पुलिया से होता हुआ लंगड़े की चौकी की साइड पर जाएगा. यहां से रामबाग होता हुआ कालिंदी विहार तक मेट्रो का रूट होगा.
आगरा कॉलेज पर बनेगा इंटरचेंज
आगरा कॉलेज पर बनने वाला मेट्रो स्टेशन सबसे खास होगा. यहां इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. यह स्टेशन दोनों कॉरिडोर को आपस में कनेक्ट करेगा. पहले कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक होगा तो वहीं दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा. इन दोनों ही कॉरिडोर का इंटरचेंज स्टेशन आगरा कॉलेज होगा.
एमजी रोड पर ये स्टेशन बनेंगे.
इस कॉरिडोर में निम्न मेट्रो स्टेशन होंगे-
आगरा कैंट
सदर बाजार
प्रतापपुरा
कलैक्ट्रेट ( फ्यूचर स्टेशन- सुभाष पार्क)
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत
संजय प्लेस
एमजी रोड
सुल्तानगंज की पुलिया
कमला नगर
रामबाग
फाउंड्री नगर
मंडी समिति
कालिंदी विहार