Sunday , 19 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Metro Project: Special technology to avoid dust on the roads#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Metro Project: Special technology to avoid dust on the roads#agranews

आगरालीक्स….(13 June 2021 Agra News) आगरा मेट्रो पूरी तरह से ‘ग्रीन मेट्रो—क्लीन मेट्रो’. सड़कों पर धूल न उड़ने और मिट्टी रोकने के लिए किया स्पेशल इंतजाम…पढ़ें पूरी खबर

मशीन से टायर धोकर कास्टिंग यार्ड से बाहर निकलती हैं गाड़ियां
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सड़क पर फैलने वाली धूल एवं मिट्टी को काबू करने के लिए अनोखी पहल की है. यूपी मेट्रो द्वारा बमरौली कटारा स्थित आगरा मेट्रो के कास्टिंग यार्ड में एक ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है, जिसके जरिए कास्टिंग यार्ड से निकलने वाले वाहनों के टायरों की धुलाई की जाती है. धुलाई के बाद ही वाहनों को सड़क पर जाने दिया जाता है. इस तकनीक के जरिए वाहनों के टायरों पर लगी मिट्टी हट जाती है, जिससे सड़क पर धूल एवं मिट्टी उड़ने की समस्या कम होती है.

पर्यावरण सरंक्षण व ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव हमेशा ही पर्यावरण संरक्षण व ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते रहे हैं, इसी का परिणाम है कि आगरा मेट्रो पूर्णत:’ग्रीन मेट्रो, क्लीन मेट्रो’ थीम पर आधारित है. ‘ग्रीन मेट्रो, क्लीन मेट्रो’ को ध्यान में रखते ही आगरा मेट्रो द्वारा इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इस ऑटोमेटिक टायर वॉशिग मशीन के लिए कास्टिंग यार्ड के मुख्य द्वार ने निकट एक प्लेटफार्म बनाया गया है, जहां बाहर जाने वाले वाहन खड़े होते हैं, इसके बाद इस मशीन के जरिए टायरों की धुलाई की जाती है। टायर वॉश होने के बाद ही वाहनों को बाहर दिया जाता है.

एंटी स्मॉग गन भी रोक रही प्रदूषण
गौरतलब है कि आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना के विभिन्न निर्माण स्थलों पर लगातार पानी के छिड़काव के साथ ही एंटी स्मॉग गन के जरिए लगातार डस्ट पार्टिकल्स को सेटल डाउन किया जाता है. इसके साथ ही यूपी मेट्रो द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधारोपण किया जाता है. वहीं, आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना का कार्य तेज गति के साथ जारी है. ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलीवेटिड सेक्शन में अब तक 480 पाइल, 71 पाइल कैप, 31 पीयर का निर्माण किया जा चुका है. इसके साथ ही बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में 7 पीयर कैप एवं 4 डबल टी गर्डर का निर्माण किया जा चुका है.

Related Articles

बिगलीक्स

Mumbai News Video: Waiter attack on Actor Saif Ali Khan, arrested#Mumbai

मुंबईलीक्स …Mumbai News : .अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला...

बिगलीक्स

Agra News : cases of Chest Infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा में सर्दी में सीने में जकड़न के...

बिगलीक्स

Agra News : Addiction treatment facility in Institute of Mental health Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में वैज्ञानिक...

बिगलीक्स

Agra News : Agra weather forecast for 19th January 2024#Agra

आगरालीक्स..Agra News : .. आगरा में सुबह से कोहरा छाया हुआ है,...