Friday , 14 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra Metro: Shape started changing on Fatehabad Road, Metro will run on these roads of the city..#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Metro: Shape started changing on Fatehabad Road, Metro will run on these roads of the city..#agranews

आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा में मेट्रो का काम 40 डिग्री तापमान में भी जोरों पर. फतेहाबाद रोड पर बदलने लगी सूरत. शहर के इन रास्तों पर दौड़ेगी मेट्रो. देखें फोटोज

तेज गति से चल रहा काम
आगरा में मेट्रो काम तेज गति से चल रहा है. चिलचिलाती धूप, पारा 40 डिग्री से. के पार है लेकिन काम की गति जोरों पर है. कर्मचारियों के पक्के इरादे, हौसले बुलंद हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना के लिए रिकॉर्ड समय में 500 पाइल का निर्माण पूरा कर लिया है. ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे प्रयोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में कुल 684 पाइल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से यूपी मेट्रो ने 500 पाइल का निर्माण पूर्ण कर लिया है, इसके साथ ही अबतक 82 पाइल कैप एंव 34 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जा चुका है.

शेप में आने लगा मेट्रो का पहला स्टेशन
वहीं, आगरा मेट्रो के प्रथम स्टेशन ताज ईस्ट गेट में कोन्कोर्स बीम की कास्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. ताज ईस्ट गेट स्टेशन के लिए 69 पाइल के निर्माण के साथ ही पाइलिंग का काम पहले ही पूरा कर लिया गया था. फिलहाल, ताज ईस्ट गेट स्टेशन की साइड ग्रिड में पीयर निर्माण का काम जारी है. इसके साथ ही कास्टिंग यार्ड में अबतक 9 पीयर कैप व 6 डबल टी गर्डर का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

जामा मस्जिद तक चलेगा पहले काम
बता दें कि ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रयोरिटी कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. फिलहाल, प्रयोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में तेज गति के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस भाग में कुल 684 पाइल, 171 पाइल कैप व 171 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जाना है. यूपी मेट्रो ने अबतक 500 पाइल का निर्माण पूरा कर लिया है. जिसमें कि डेड एंड से फतेहाबाद रोड स्टेशन तक की पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है. मेट्रो डिपो को मेन लाइन से जोड़ने के लिए डिपो लाइन में पाइलिंग का काम जारी है.

आगरा की इन सड़कों पर दौड़ेगी मेट्रो
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Eight new PG Diploma course in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब आठ...

बिगलीक्स

Agra News : Rain forecast today in Agra #agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में तेज धूप के बाद बारिश, आज कैसा...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 14th March 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : 14 मार्च का प्रेस रिव्यू , आयुष्मान योजना के...

बिगलीक्स

Agra News: Mother-in-law and sister-in-law arrested in Agra IT manager Manav Sharma case…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आईटी मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में सास और साली...

error: Content is protected !!