Monday , 20 January 2025
Home आगरा Agra Metro : TBM Yamuna achieves another breakthrough at Shahjahan Garden, Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra Metro : TBM Yamuna achieves another breakthrough at Shahjahan Garden, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा मेट्रो की एक और उपलब्धि. ताजमहल मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए अंडरग्राउंड में उतरी टीबीएम ‘शिवाजी’. टीबीएम यमुना ने किया शाहजहाँ गार्डन पर ब्रेकथ्रू….

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीबीएम यमुना ने आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन से शाहजहाँ गार्डन का निर्माण पूरा कर लिया है। टीबीएम यमुना ने पहले ब्रेकथ्रू के बाद एक बार फिर मिड शाफ़्ट पर ब्रेकथ्रू कर कीर्तिमान रचा है। इससे पहले टीबीएम ‘यमुना’ ने महज 77 दिन में पहला ब्रेकथ्रू किया गया था। टीबीएम यमुना को फरवरी में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किया गया था।फिलहाल, टीबीएम यमुना ताजमहल मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही है। टीबीएम ‘शिवाजी’ , आगरा मेट्रो भूमिगत सेक्शन की तीसरी टीबीएम है। आज टीबीएम ‘शिवाजी’ के हिस्से ताज महल मेट्रो स्टेशन पर नीचे उतारे गये।

टीबीएम ‘शिवाजी’ आधुनिक तकनीक से लैस है, और चेन्नई से आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए लाई गई है। टीबीएम ‘शिवाजी’ जल्द ही ताज महल स्टेशन से पुरानी मंडी की तरफ़ लॉंच की जाएगी। टीबीएम द्वारा भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण को मुख्य तौर पर तीन चरणों में विभाजित किया जाता है। इस प्रक्रिया में प्रथम चरण इनीशीयल (प्राथमिक) ड्राइव होता है, जिसमें टीबीएम लॉन्चिंग शाफ्ट से टनल की खोदाई का काम शुरू करती है। इस चरण में शुरुआती/अस्थाई रिंग्स को मैनुअल तरीके से लगाया जाता है, इस दौरान मशीन में लगे थ्रस्ट जैक इन अस्थाई रिंग सेग्मेन्ट्स की मदद से टीबीएम को आगे बढ़ाते हैं। इसके बाद टीबीएम मेन ड्राइव में पहुंचती है, जिसमें टीबीएम खोदाई के साथ ही स्थाई रिंग सेगमेन्ट्स लगाते हुए टनल का निर्माण करती है। इसके बाद टीबीएम मशीन दूसरे छोर पर ब्रेकथ्रू करते हुए बाहर आती है।

टनल बोरिंग मशीन विभिन्न हिस्सों में विभाजित होती है। टीबीएम के सबसे अग्रिम भाग फ्रंट शील्ड में कटिंग हैड होता है, जिसकी मदद टीबीएम मिट्टी को काटते हुए सुरंग की खोदाई करती है। कटिंग हैड में एक विशेष किस्म के केमिकल के छिड़काव की भी व्यावस्था होती है, जो कि कटिंग हेड पर लगे नॉज़ल के द्वारा मिट्टी पर छिड़का जाता है। इस केमिकल की वजह से मिट्टी कटर हैड पर नहीं चिपकती और आसानी से मशीन में लगी कनवेयर बेल्ट की मदद से मशीन के पिछले हिस्से में चली जाती है, जहां से ट्रॉली के जरिए मिट्टी को टनल से बाहर लाकर डम्पिंग एरिए में भेज दिया जाता है।

इसके साथ ही मशीन के पिछले हिस्से में प्रीकास्ट रिंग सेगमेंट को लॉन्च करने की व्यवस्था भी होती है। टनल निर्माण के दौरान रिंग सेगमेंट लगाने के बाद टीबीएम द्वारा ही रिंग सेगमेंट एवं मिट्टी के बीच में ग्राउटिंग स़ोल्यूशन भर दिया जाता है, जो कि रिंग सेगमेंट्स और मिट्टी के बीट मजबूत जोड़ स्थापित कर टनल को मजबूती प्रदान करता है। टीबीएम के मिड शील्ड में लगे थ्रस्टर्स मशीन को आगे बढ़ने में मदद करते हैं।

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married soon. both families agree

आगरालीक्स…क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की जल्द होगी शादी. दोनों...

आगरा

Agra News: Solar energy system installed in 678 houses in Agra. Know its benefits…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 678 घरों में लगा सोलर एनर्जी सिस्टम. तीन किलोवाट पर...

आगरा

Agra News: Senior care center started in Agra. Know what is special here…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ सीनियर केयर सेंटर. सेंटर में जिम, योगा जैसी...

आगरा

Agra Weather: Sunny day in Agra but there are chances of rain and dense fog…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप खिली लेकिन सर्दी गई नहीं है. दो दिन में...