आगरालीक्स ….आगरा में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर दौड़ी, पहला वीडियो आया सामने, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में 14 किलोमीटर की ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक मेट्रो ट्रैक बिछाई जा रही है। फतेहाबाद रोड और बसई मेट्रो स्टेशन बन गए हैं। आगरा मेट्रो भी आ चुकी है। इसकी डिपो परिसर में आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। डिपो परिसर में 700 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर आगरा मेट्रो ट्रेनों की टेस्टिंग की गई।
दिसंबर 2023 में छह किलोमीटर में चलने लगेगी मेट्रो
सीएम योगी ने सोमवार को आगरा में मेट्रो स्टेशन के टनल की खुदाई का शुभारंभ करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में आगरा मेट्रो कार्य के भूमि पूजन का कार्य आगरा में आकर किया था और इसके लिए जो लक्ष्य तय किया गया था कि अगस्त 2024 तक जो प्राथमिकता के आधार पर कॉरिडोर पूर्ण करना है। उक्त कार्य 6 किलोमीटर का, जिसमें 3 किलोमीटर एलिवेटेड है और 3 किलोमीटर अंडरग्राउंड टनल के माध्यम से है। कि उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन, जिसके मार्गदर्शन में आगरा मेट्रो का कार्य चल रहा है, यह आगरा की पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशीलता, टीटी जैड की गाइडलाइन का पालन करते हुए, पर्यावरण के उन सभी मानकों को पूरा करते हुए, समय से 06 माह पूर्व ही प्रायरिटी कॉरिडोर के कार्य को संपन्न करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा है।
आगरा मेट्रो पर एक नजर
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।