आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन की पहली झलक देखिए. ताजमहल मेट्रो स्टेशन की तस्वीरें आई सामने..जानें कब शुरू होगा आगरा में मेट्रो का सफर
आगरा में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का काम लगभग पूरा होने की ओर है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद अंडरग्राउंड हैं. बीते दिनों जहां अंडरग्राउंड सेक्शन में मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया था तो वहीं आज यूपीएमआरसी ने अंडरग्राउंड ताजमहल स्टेशन की फोटोज शेयर की हैं. ताजमहल का अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बहुत ही खूबसूरत बना हुआ है.इसकी फोटोज शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि आगरा मेट्रो जल्द ही आपकी सेवा में!..
आगरा मेट्रो में सफर अब जल्द शुरू होने वाला है. जनवरी में जहां अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जानी है तो वहीं फरवरी के अंतिम सप्ताह में आगरा में मेट्रो का संचालन शुरू किया जा सकता है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशनों के बीच मेट्रो शुरू की जानी है. बताया जाता है कि अंतिम सप्ताह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो का लोकार्पण करने के लिए आ सकते हैं.
प्रॉयरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशनों के बीच आगरा मेट्रो का संचालन किया जाएगा. इनमें पहले तीन स्टेशन एलिवेटेड हैं तो अगले तीन स्टेशन अंडरग्राउंड. ऐलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल पहले ही सफल हो चुका है और अब अंडरग्राउंड सेक्शन में भी आगरा मेट्रो का ट्रायल हो गया है. तीनों अंडरग्राउंड स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम चल रहा है. इसे फरवरी मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा.
इन छह स्टेशनों के बीच चलेगी पहले मेट्रो
ताज पूर्वी गेट
बसई
फतेहाबाद रोड
ताजमहल
आगरा फोर्ट
जामा मस्जिद
10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक का किराया
आगरा मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, यह एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने का किराया है. वहीं, 18 मेट्रो स्टेशन या इससे अधिक जाते हैं तो 60 रुपये किराया लगेगा.