आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट ने फतेहाबाद रोड की खूबसूरती बढ़ाई है. मेट्रो स्टेशंस के इनसाइड फोटो देखकर आपका दिल हो जाएगा खुश…देखें फोटोज
आगरा में इस समय बहुत तेजी से मेट्रो प्रोजेक्ट चल रहा है. मेट्रो के तीन एलिवेटेड स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है और फिनीशिंग की जा रही है. इसके अलावा अंडरग्राउंड स्टेशनों पर भी काम बहुत तेजी से होता दिख रहा है. देखा जाए तो मेट्रो प्रोजेक्ट ने आगरा के फतेहाबाद रोड का लुक काफी बदलकर रख दिया है. फतेहाबाद रोड अब पहले से ज्यादा खूबसूर दिखाई दे रहा है. इसके अलावा जो लोग सोच रहते थे कि मेट्रो से ये रोड काफी संकरा हो जाएगा, उनकी सोच के विपरीत अब ये रोड ज्यादा चौड़ा नजर आ रहा है. अब तीनों मेट्रो स्टेशंस भी तैयार हो गए हैं और ये भी बहुत खूबसूरत बन गए हैं.
देखें फोटोज
आगरा मेट्रो एक नजर में
गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में 8379.62 करोड की लागत से 29.4 कि.मी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं, जिसमें कि 6 ऐलिवेटिड व 7 भूमिगत स्टेशन हैं। वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में 14 ऐलिवेटिड स्टेशन होंगे। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रयोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है। प्रयोरिटी कॉरिडोर में 3 ऐलिवेटिड व 3 भूमिगत स्टेशन है।