One Nation One Election Bill introduced in Parliament, BJP issued
Agra MP SP Singh Baghel son Parth Baghel test Corona Positive #agra
आगरालीक्स.. आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के बेटे पार्थ बघेल की रिपोर्ट पॉजिटिव, उन्हें मेदांता में भर्ती किया है, पत्नी मधु बघेल के कोरोना संक्रमित होने पर इलाज चल रहा है।
आगरा से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल के कोरोना संक्रमित होने पर सांसद और उनके बेटे पार्थ बघेल की जांच कराई गई लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। सांसद एसपी सिंह बघेल के बेटे पार्थ बघेल को बुखार आने पर जांच कराई गई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है, पार्थ बघेल को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मधु बघेल का आगरा में इलाज चल रहा है।
सांसद एसपी सिंह बघेल घर में क्वारंटीन
पत्नी के बाद बेटे के कोरोना संक्रमित होने के बाद सांसद एसपी सिंह बघेल अपने घर में क्वारंटीन हैं, उन्होंने संपर्क में आए कार्यकर्ता और शहरवासियों से अपील की है कि वे क्वारंटीन में रहें और कोई लक्षण आने पर जांच जरूर करा लें।