आगरालीक्स…आगरा में भाजपा ने , पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी
भाजपा ने 100 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों के लिए भी अपनी सूची जारी करना शुरू कर दी है. बता दें कि आगरा में नगर निगम का चुनाव प्रथम चरण में 4 मई को होना है. इसके लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. ऐसे में सिर्फ दो ही दिन शेष है. उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार देर रात या फिर रविवार सुबह प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है, लेकिन शनिवार देर रात भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में आगरा से मेयर पद के लिए प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को चुन लिया गया है.