आगरालीक्स…आगरा में शनिवार, रविवार दो दिन भयंकर रह सकता है जाम. वीकेंड पर घूमने जा रहे हैं तो पहले जानकारी कर लें. करीब दो लाख युवा होंगे आगरा में…
17 और 18 फरवरी, दिन शनिवार और रविवार. ये वो दो दिन हैं जिनमें लोग अपने फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन इस बार वीकेंड आपके घूमने के इस प्लान को परेशानी में डाल सकता है, क्योंकि दो दिन शहर में भयंकर जाम की स्थिति रह सकती है. इसका कारण है शहर में आ रहे करीब दो लाख अभ्यर्थी.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आगरा के 90 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 1.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इनके साथ इनके दोस्त व परिजन भी साथ आ सकते हैं. अन्य जिलों के अभ्यर्थी इनमें सबसे ज्यादा हैं, ऐसे में आगरा में दो दिन भयंकर जाम रह सकता है. हालांकि इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ठीक रखने के लिए प्लान भी तैयार किया गया है. फिर भी शहर के मुख्य मार्गों के अलावा एमजी रोड, और हाइवे पर जाम की स्थिति विकट होने की पूरी संभावना है.