Agra News : 10 swimming Pool registered in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में गर्मी में स्वीमिंग पूल में भीड़ उमड़ रही है लेकिन अधिकांश स्वीमिंग पूल अवैध तरीके से स्वीमिंग पूल संचालित हो रहे हैं, 10 स्वीमिंग पूल का ही रजिस्ट्रेशन हैं।
स्वीमिंग पूल संचालित करने के लिए रजिस्ट्रेशन एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में किए जाते हैं। इसके लिए डीएम द्वारा गठित कमेटी द्वारा एनओसी दी जाती है, इसमें मानक परखे जाते हैं। इसके बाद स्वीमिंग पूल का रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
10 स्वीमिंग पूल का ही रजिस्ट्रेशन
शहर में होटल, रेस्टोरेंट से लेकर फार्म हाउस और कॉलोनियों, अपार्टमेंट में स्वीमिंग पूल हैं। ये स्वीमिंग पूल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं।
15 जून से एकलव्य स्टेडियम का खुलेगा स्वीमिंग पूल
एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में भी स्वीमिंग पूल है लेकिन अभी मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके चलते स्वीमिंग पूल बंद है। 15 जून से स्वीमिंग पूल शुरू हो जाएगा।
ये हैं मानक
अनुभवी प्रशिक्षक होना चाहि
प्राथमिक उपचार व स्ट्रेचर की व्यवस्था
फिल्टर प्लांट
सांस लेने के लिए क्रत्रिम उपकरण
आपातकालीन स्थिति के लिए पास में ही अस्पताल होना चाहिए
बाल बालिकाओं के लिए अलग अलग चेंजिंग रूम
गहराई चिन्ह लिखा हुआ होना चाहिए