Agra News: 1008 lights scattered in Dayal Bagh on Dev Diwali in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देव दीपावली पर दयालबाग में बिखरी 1008 दीपों की आभा. दयालबाग के करीब दो किमी क्षेत्र में सड़कों के किनारे, डिवाइडर और कॉलोनी के बाहर स्थानीय महिलाओं ने सजायी दीपमालिका…
देव दीपावली के अवसर पर दयालबाग सनातन धर्म की पवित्र रोशनी से जगमगा उठा। स्थानीय महिलाओं ने करीब दो किमी के क्षेत्र में दीपदान किया। महिलाओं ने कल्याणी हाईट्स से बूढ़ी का नगला तक और मंगलम स्टेट से सौ फुटा जीवन ज्योति, सरला बाग, सरला बाग एक्सटेंशन तक दीपमाला सजायीं। कार्यक्रम संयोजक बांकेबिहारी धाम निवासी श्वेता अग्रवाल व विनीता मित्तल ने बताया कि देव-दीपावली को सामूहिक रूप से मनाने के लिए क्षेत्र की महिलाओं ने प्रयास किया। पूरे क्षेत्र में 1008 दीपों से अधिक प्रज्जवलित किये गए। इसके साथ ही दीपों के चारों ओर फूलों और रंगों से रंगोली भी सजाइ गइ। महिलाओं के करीब 80 से अधिक समूहों ने सड़क किनारे, डिवाइडर, कॉलोनी, अपार्टमेंट और घरों के बाहर दीप श्रंखला सजायी।
ये क्षेत्र हुए दीपमालिका से रोशन
बांके बिहारी धाम, कल्याणी हाइट्स, मंगलशिला, मंगलम स्टेट, वैभव कुंज, हरीओम सेवा सदन, सरला बाग एक्सटेंशन, सरला बाग, हरीओम सेवा सदन, शीतला धाम, अपर्णा अपार्टमेंट, अशोका एंक्लेव, एमिनेंट एमरेल्ड, गायत्री अपार्टमेंट, प्रतिक्षा एंक्लेव, जीवन ज्योति, राजदीप सोसायटी आदि क्षेत्र की महिलाओं ने दीपदान किया।
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित
विनीता मित्तल, श्वेता अग्रवाल, डा शाेनू मेहरोत्रा, पूजा गुप्ता, शैली माटा, जानवी बजाज, निशा, नेहा, श्रद्धा दीक्षित, किरन लालवानी, अंजू, सतीश, अनीता नागपाल, शालू शर्मा, पूनम अरोड़ा, भावना, हर्षिता, गीता, मोना राठौड़, नीरू कालरा, डॉ दास।