Agra News : 11 year old child leave home for Mobile #agra
आगरालीक्स… आगरा में कक्षा तीन का बच्चा परिजनों के मोबाइल न देने पर नाराज होकर घर से चला गया। दो दिन बाद मिला बच्चा। ( Agra Crime News )
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी के नगला किशनलाल के रहने वाले चंद्रभूषण और गायत्री देवी का 11 साल का बेटा कक्षा तीन का छात्र है। वह आठ मार्च को घर के बाहर खेल रहा था, उसने मोबाइल मांगा तो परिजनों ने मोबाइल नहीं दिखा।
आगरा कैंट पर जीआरपी ने पकड़ा ( Agra Latest News )
घर के बाहर खेल रहा कक्षा तीन का छात्र मोबाइल न मिलने से नाराज होकर घर से चला गया। वह आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंच गया। यहां उसे जीआरपी कर्मियों ने देख लिया, बच्चे से पूछताछ करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। उधर, बच्चे के पिता उसकी तलाश में जुटे हुए थे, पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की। इसी दौरान पता चला कि एक बच्चा आगरा कैंट पर मिला है, पुलिस ने परिजनों को उस बच्चे को दिखाया तो वह उन्हीं का बेटा था, उसे परिजनों को सौंप दिया।