आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 11202 गर्भवती हाई रिस्क पर हैं तो 3906 में अत्यधिक खून की कमी। ( Agra News : 11202 pregnant women on High risk#Agra )
कलक्ट्रेट में हुई बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की समीक्षा में बताया गया कि एएनसी लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 01 लाख 35 हजार 167 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 3906 महिलाओं को सीवीअर, एनीमिया तथा 11202 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में चिन्हित किया गया है, उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि उक्त चिन्हित महिलओं को आशा व एएनएम के माध्यम से उन पर निगरानी रखें और आवश्यक दवाओं के साथ साथ टीकाकरण भी कराया जाना सुनिश्चित करें।
भुगतान बढ़ाएं
आशाओं के द्वारा किये गये कार्यों तथा उन्हें दिये जाने वाले मानदेय की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में दिये गये औसतन भुगतान के सापेक्ष विकास खण्ड अकोला, बिचपुरी, बरौली अहीर, बाह, सैयां, फतेहाबाद को छोड़कर शेष विकास खण्डों में भुगतान कम है।