आगरालीक्स… आगरा में 11 वीं के छात्र को टीचर ने पीटा, हॉस्पिटल में भर्ती।

आगरा के बाह के जैतपुर क्षेत्र के गांव पुराचतुर्भुज निवासी धर्मवीर सिंह का बेटा सुरजीत एसके मेमोरियल स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरजीत यूनिफार्म के जूते पहनकर नहीं गया था, शिक्षकों ने उसे प्रार्थना सभा की लाइन से अलग खड़ा कर दिया। उससे पूछा कि जूते क्यों नहीं पहने हैं तो उसने बताया कि बारिश में जूते भीग गए थे इसलिए नहीं पहने।
छात्र के जड़े थप्पड़
आरोप है कि इसी बात पर शिक्षक ने छात्र सुरजीत के थप्पड़ जड़े, उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र की पिटाई का फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
छात्र ने की थी अभद्रता
एके मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर आलोक पांडेय का कहना है कि छात्र यूनिफार्म के जूते नहीं पहनकर आया था, उसे प्रार्थना सभा की लाइन से अलग खड़ा कर दिया था। छात्र ने शिक्षक से अभद्रता कर दी, इस पर उसे शिक्षक ने थप्पड़ मार दिया था। उसके परिजनों को भी स्कूल में बुलाया गया था छात्र के इलाज का खर्चा उठाने के लिए कहा गया है वे संतुष्ट हैं। जैतपुर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच कराई जाएगी।
सांकेतिक फोटो