आगरालीक्स…आगरा के 12 साल के लेखक वेदांत शर्मा की चौथी पुस्तक का विमोचन. ‘किस्से आगरा से’ की मीट में सबसे कम उम्र के बच्चों के बैंड ने भी किया परफार्म
आगरा की संस्था ‘किस्से आगरा से’ की मीट में इस बार 12 साल के वेदांत शर्मा की चौथी पुस्तक का विमोचन किया गया. वेदांत आगरा के सबसे कम उम्र का बच्चा है जो लेखक है. वेदांत की यह पुस्तक कहानियों की श्रृंखला है. इसे scholastic इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है. इससे पहले वेदांत की किताब “TESTA the super girl and more” 2020 covid के समय आयी थी. ये ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

‘किस्से आगरा से’ की सुरुची शर्मा ने बताया हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया किया गया है. यह कार्यक्रम Fab India experience centre में आयोजित किया गया. इसमें सबसे कम उम्र के बच्चों के बैंड Heaven’s Rock band (उम्र 5-11 साल) ने भी perform किया. एकता गोयल ने स्टोरी वीविंग का आयोजन किया.