Agra News : 133 bus owner registration suspend, notice issued #agranews
आगरालीक्स… आगरा में 724 स्कूल सहित अन्य बसों की जांच की गई, इसमें से 133 स्कूल बसें खतरनाक पाई गई। आरटीओ ने 133 बसों का पंजीयन निलंबित। स्कूल, अभिभावक और बच्चे परेशान।
आगरा में स्कूल बसों की जांच के लिए अभियान चलाया गया। 22 से 28 अप्रैल, उसके बाद सात मई को स्कूल बसों की जांच की गई। इस दौरान 724 स्कूल बसों की जांच आरटीओ विभाग की टीमों ने की।

133 स्कूल बसें मिली बच्चों के लिए खतरनाक
एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जांच में 133 बसें बच्चों के लिए खतरनाक निकली। इन्हें नोटिस दिया गया है जिससे खामियों को दूर कर लें। कमियां दूर नहीं की जाती हैं तो पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
122 स्कूली वाहनों के चालान और सीज की गईं
आरटीओ की टीमों ने जांच के दौरान 122 स्कूली वाहनों के चालान किए, सीज किया। इसमें से 49 बसों की हालत खराब मिली और इनमें से 49 बसें निलंबन योग्य मिली।