Agra News : 15 days to deposit PNG & CNG bill otherwise connection disconnect by Green gas limited #agra
आगरालीक्स ….आगरा में आपने पीएनजी, सीएनजी का बिल जमा नहीं किया है तो कर दें, कनेक्शन कट सकता है, ग्रीन गैस लिमिटेड ने 15 दिन का दिया अल्टीमेटम.
आगरा में ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है। पीएनजी की आपूर्ति घरेलू गैस के रूप में की जाती है इसी तरह से फैक्ट्री में भी की जा रही है। यहां उत्पादन के लिए गैस की जरूरत होती है। लेकिन ग्रीन गैस लिमिटेड का पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं पर बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है।
35 करोड़ बकाया
ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जेपी सिंह का कहना है कि आगरा के सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं पर 35 करोड़ का बकाया है। उनका कहना है कि बकाया का भुगतान न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा और वसूली की जाएगी।