आगरालीक्स.. ( Agra Education News ) आगरा के सेंट पीटर्स कालेज में आयोजित रेनेसा में छात्रों की सुर और ताल की जुगलबंदी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 15 स्कूलों के छात्रों ने इंटर स्कूल संगीत महोत्सव में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सिम्पकिंस स्कूल की टीम विजेता रही। ( Agra News : 15 School’s team Participate in Inter School Musical fest at St. Peters School, Agra )
आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में शनिवार को इंटर स्कूल संगीत महोत्सव रेनेसा का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 15 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया। महोत्सव में आफरीन, मॉर्डन रेटरो, राजाम, इंस्ट्रूमेन्ट्रा और कान्सटिनों पांच प्रतियोगिता आयोजित गईं। कॉलेज के बैंड फीनिक्स की प्रस्तुति पर सब झूम उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंसर सर्जन डॉ. वरुण अग्रवाल, प्रो. दिव्या यादव, सेंट पीटर्स के प्रधानाचार्य फादर इग्नेरास मिरांडा, फादर डॉ. आल्विन पिंटो, फादर लूईस कैस, डॉ. एपी एंटनी, मौजूद रहे। मुख्य आयोजक संगीत शिक्षक संदीप वर्मा, नियति अग्रवाल, निर्णायक मंडल में साहिल लाइव रहे। छात्र नित्यम, धैर्य, देवांश, देव, अल्फैज, आदित्य आदि का सहयोग रहा।
विजेता
प्रथम सिम्पकिंस स्कूल
द्वितीय क्रिस्ट द किंग स्कूल
तृतीय सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज