आगरालीक्स… आगरा में सातवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या।
आगरा के खेरागढ़ के गांव रसूलपुर के रहने वाले किसान राम प्रकाश का 15 साल का बेटा सूरजपाल कक्षा सात में पढ़ता था, दो बहनें हैं। शुक्रवार रात नौ बजे सूरज घर के पीछे खेत में शौच करने गया था, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिजन भाग कर पहुंचे तो सूरज खून से लथपथ पड़ा था उसके सीने में गोली लगी थी। सीएचसी लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी।
गांव में तनाव, राजीनामा को लेकर हुई हत्या
पुलिस की प्रारंभिक जांच और छात्र के परिजनों के बयान से पता चला है कि दो साल पहले राम प्रकाश के परिवार की महिला को लेकर हुए विवाद में गांव के ही परशुराम और कुंवरचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से राम प्रकाश पर राजीनाम करने का दबाव बनाया जा रहा था, राजीनामा न करने पर छात्र की हत्या की गई।