आगरालीक्स …Agra News : अच्छी खबर, आगरा के 24 एडेड डिग्री कॉलेजों के 159 अस्थायी शिक्षकों को स्थायी कर दिया गया। ( Agra News : 159 teachers of 24 Aided Degree college of Agra permanent)
अब इन शिक्षकों को स्थायी शिक्षकों की तरह से पेंशन योजना, प्रोन्नति, महंगाई भत्ता सहित अन्य लाभ मिल सकेंगे।
यूपी में साल 2015 में एडेड डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों के 1225 पदों पर स्रजित किए गए थे, 2017 में भर्ती की गई। शिक्षकों को तीन साल तक अस्थायी पदों पर रखा गया। मगर, सात वर्ष बाद भी शिक्षक स्थायी नहीं हुए थे अब 1124 अस्थायी शिक्षकों को एक मार्च 2024 से स्थायी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इन क्षेत्रों के शिक्षकों को किया गया स्थायी
आगरा के 24 कॉलेजों के 159 शिक्षक
लखनऊ क्षेत्र के 31 कॉलेजों के 208 शिक्षक
कानपुर क्षेत्र के 18 कॉलेजों के 75 शिक्षक
बरेली क्षेत्र के 28 कॉलेजों के 249 शिक्षक
मेरठ क्षेत्र के 30 कॉलेजों के 104 शिक्षक
गोरखपुर क्षेत्र के 13 कॉलेजों के 59 शिक्षक
प्रयागराज क्षेत्र के 8 कॉलेजों के 22 शिक्षक