Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Agra News: 16 year old girl missing from home, family upset…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 16 साल की लड़की लापता. घर से हुई गायब. परिजन परेशान. पुलिस में दी तहरीर
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाली एक 16 साल की लड़की घर से अचानक लापता हो गई है. लड़की की मां ने थाना सिकंदरा में मिसिंग की तहरीर देकते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर को वह घर से बिना बताए कहीं चली गई हे. उसे काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके कारण परिजन परेशान हैं.
मामला थाना किसंदरा के केके नगर का है. केकेनगर की उमाकुंज गली नं 10 में रहने वाली विमलेश पत्नी भूरी सिंह ने बताया कि वह भगवान टाकीज स्थित एक हॉस्पिटल में वार्ड आया का काम करती हैं. मंगलवार को जब वह काम कर गई थीं तो दोपहर करीब एक बजे उनकी बेटी 16 वर्षीय तान्या घर से बिना बताए कहीं चली गई है. विमलेश जब वापस घर लौटी तो उन्हें घर पर तान्या नहीं मिली. तान्या की काफी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है.