Agra News : 17 year old businessman daughter blackmail by Sahil Khan with Fake Instagram Profile, Arrest #agra
आगरालीक्स …आगरा में प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा, कारोबारी की बेटी को इंटाग्राम पर रईसों की तरह से फोटो डालकर युवक ने जाल में फंसाया, होटल में रेप किया। घर से 10 लाख रुपये और ज्वैलरी चोरी कराए। अरेस्ट।

आगरा के थाना छात्रा क्षेत्र के कारोबारी की 17 साल बेटी एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा है, तीन साल पहले 2020 में वह इंटाग्राम पर सक्रिय हुई। इंटाग्राम पर दिव्यांशु अग्रवाल के नाम से बनी प्रोफाइल से उसकी दोस्ती हुई। इसके कुछ महीने 21 दिसंबर 2020 को बाद ही उसने छात्रा को कमला नगर के एक होटल में मिलने के बुलाया। वहां काफी पिलाई, कॉफी पीने के बाद छात्रा को चक्कर आने लगे, होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में रेप किया। उसका वीडियो और फोटो ले लिए। इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा।
सदर के एक होटल में लेक जाकर किया रेप
छात्रा को 2021 में सदर क्षेत्र के एक होटल में बुलाया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगा और शारीरिक शोषण करता रहा। युवती के वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगा। छात्रा ने अपने घर से रुपये लेकर उसे दिए, अपनी मां की ज्वैलरी भी दे दी।
घर से रुपये गायब होने पर हुआ शक
घर से लगातार रुपये गायब होने और उसके बाद ज्वैलरी भी गायब होने पर परिजनों को शक हुआ। इसी दौरान छात्रा भी गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने उससे पूछताछ की, उसने उन्हें तीन वर्ष से दिव्यांशू अग्रवाल के नाम से ब्लैकमेल कर रहे युवक के बारे में बताया।
साहिल बना था दिव्यांशु, गैराज में करता था कारों की धुलाई
इंस्पेक्टर थाना छत्ता का मीडिया से कहना है कि जांच में सामने आया है कि न्यू आगरा क्षेत्र का रहने वाले साहिल खान ने दिव्यांशु अग्रवाल के नाम से इंटाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। वह गैराज में कारों की धुलाई का काम करता है। गैराज में आने वाली एक्सयूवी गाड़ियों के साथ फोटो लेकर इंटाग्राम पर डालता था इसके चलते छात्रा उसे रईस समझने लगी और उससे दोस्ती कर ली। पुलिस ने साहिल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।