आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी कर एक किलो की थायराइड ग्रंथि निकाली गई, थायराइड ग्रंथि बढ़ने से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ( Agra News : 17 year old girl operated for 1 Kg Thyroid Gland)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 17 साल की किशोरी को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया। किशोरी की थायराइड का आकार बढ़ गया था इससे उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ईएनटी सर्जन डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने सर्जरी की, एक किलो की थायराइड ग्रंथि को निकाल दिया इसके बाद मरीज को राहत मिल गई और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।