Agra News: 175 years of glorious history of St. Peter’s College seen in the documentary…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स को 175 साल पूरे हो गए हैं. स्कूल पर बनी डॉक्यूमेंट्री को किया गया लांच. पोस्ट आफिस द्वारा स्कूल का फ़र्स्ट कवर भी जारी…पोप फ्रांसिस ने भी भेजा स्कूल को पत्र
सेंट पीटर्स के 175 वर्ष पूरे होने पर आज स्कूल की एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर 175 वर्षों तक निरंतर विद्यालय का समाज के प्रति शैक्षिक योगदान एवं सेंट पीटर्स कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता ‘पोप फांसिस’ के द्वारा आशीर्वाद के रूप में दिये गये प्रशस्ति-पत्र के सम्मानित, भव्य एवं स्वर्णिम समय को याद करता हुआ आयोजन स्कूल में किया गया। यह एक ऐतिहासिक अवसर है , जब किसी पोप ने भारतीय स्कूल को पत्र लिख कर भारतीय शिक्षा पद्धति को सम्मानित किया है। यह शायद पहली बार है कि भारत के किसी मिशनरी स्कूल को भेजा गया पत्र है। यह आगरा और भारत के लिए गर्व की बात है। स्कूल छात्रों और टीचर्स का इस सम्मान में अहम योगदान है।
स्कूल पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रथम प्रदर्शन
कॉलेज के स्थापना वर्ष 1846 से लेकर अब तक 175 वीं वर्षगांठ के विभिन्न स्मरणीय, ऐतिहासिक शैक्षिक, साहित्यिक एवं सामाजिक प्रगंति को दर्शाती और विद्यालय को शैक्षिक, नैतिक एवं मूल्यपरक प्रगति को वृत्तचित्र के माध्यम से दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में मुख्य रूप से वर्तमान आर्चविशप आगरा डाइसिस फादर डा. राफी मंजली, पूर्व आर्चविशप फादर डा. अल्बर्ट डिसूजा, पूर्व प्रधानाचार्य सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा फादर डेनिस डिसूजा, वर्तमान प्रधानाचार्य सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा फादर एंड्रयू कोरिया, वर्तमान उप प्रधानाचार्य फादर शाजुन, वर्तमान हेडमिस्ट्रेस सिस्टर थैरिसलेट, मैनेजर फादर Ignatius मिरांडा विद्यालय के प्रबंधन कमेटी के सदस्य, पूर्व छात्रसंघ के सदस्य एवं वर्तमान छात्र सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल के पूर्व छात्र और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संजय टंडन ने कार्यक्रम मे बोलते हुए कहा के उनकी तीन जेनेरेशन स्कूल मे पढ़ी हैं और स्कूल ने उनका और आगरा शहर के निवासियों को 175 साल से शिक्षा और अच्छा नागरिक बनाने मे अहम रोल अदा किया है।
डाक आवरण का प्रदर्शन
कार्यक्रम में कॉलेज के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी हुए विशेष डाक आवरण का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण किया गया। इस विशेष डाक आवरण के मुख्य पृष्ठ पर कॉलेज के संस्थापक डॉ. जोजफ एन्टनी बोर्गी ओसी तत्कालीन आर्चविशप आगरा 1846 का चित्र तथा काॅलेज की इमारत का चित्र अंकित है जिसे डाक विभाग के सीजीएम एके राॅय ने जारी किया था। डाकघर से एन्वलप स्पेशल कैंसिलेशन के साथ प्राप्त किया जा सकता है।
आगामी कार्यक्रम
कॉलेज की 175 वीं वर्षगांठ के समापन समारोह का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 नवंबर को विद्यालय सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में किया जाएगा। 25 नवंबर को इस आगामी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस-आर्चविशप मुंबई आमंत्रित होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान आर्चविशप आगरा डायसिस डॉ. राफी मंजली, पूर्व आर्चविशप आगरा डायसिस डॉ. अल्बर्ट डिसूजा, आर्चविशप ग्वालियर डॉ. जोसफ थाइकाटिल एवं डिविजनल कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता मुख्य रूप से आमंत्रित किये गये है.
26 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री अल्पसंख्यक जाॅन बारला, एसपी सिंह बघेल केंद्रीय राज्य मंत्री विधि एवं कानून मंत्रालय एवं विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल शरद कपूर- युद्ध सेवा मेडल एवं सेना मेडल से सम्मानित रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक भारत सरकार, नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा के साथ-साथ पूर्व छात्र संघ के सदस्य विद्यालय की ओर से मुख्य रूप से आमंत्रित किये गये है।