Agra News: 17th Vishal Devi Jagran of Maa Raj Rajeshwari Kaila Devi in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मां राज राजेश्वरी कैला देवी का 17वां विशाल देवी जागरण. देर रात तक भक्ति गीतों पर थिरके श्रद्धालु…
श्री माँ राज राजेश्वरी कैला देवी मन्दिर समिति द्वारा श्री गिरधर नगर ट्रान्स यमुना कॉलोनी में 17 वाँ विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। माता के दरबार में भक्ति गीतों पर देर रात तक श्रद्धालू भक्ति गीतों पर थिरकते रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक पदम सिंह सिकरवार व पार्षद प्रकाश केशवानी (शेरा भाई) मुख्य सचेतक भाजपा पार्षद दल महानगर, आगरा ने किया। संस्कृति प्रस्तुतियों की शुरूआत गणेश वन्दना से हुई। युवा कलाकार निरजंन राजपूत ने अंगना में मेरे आजा मेरी मईया करौली वाली, सौनू ठाकुर ने भोला बन जाये भोली घूघंट निकाल के, व विकास पचौरी ने मईया ओढ़े सर पर लाल चुनरिया वाली है गाकर भक्तों में ऊर्जा का संचालन किया। जागरण में महाकाली व दुर्गा माँ की झाकिंयों का मंचन हुआ है।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक पदम सिंह सिकरवार रत्नेश सिकरवार, पुजारी संजय पाठक, कपिल पुण्डीर, कुल्दीप सिंह सिसोदिया, विजय पुण्डीर, राजन गुप्ता, आशीष गुप्ता, हर भूषण सिंह, हेतराम वर्मा, बालकृष्ण गुप्ता, विष्णु उपाध्याय, उज्जवल सिसोदिया, दलवीर सिंह चौहान आदि भक्तजन उपस्थित रहे।