Agra News: 18 corona positives have been found in Agra in 72 hours…know the update here
आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के केस अचानक फिर से बढ़ रहे हैं. 72 घंटे में 18 कोरोना पॉजिटिव आगरा में मिले हैं. जानिए आज का अपडेट
आगरा में यूं तो कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण है. इसको लेकर शासन प्रशासन की ओर से कोई पाबंदी भी इस समय लागू नहीं हैं लेकिन तीन दिन से आगरा में फिर से कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी है. तीन दिन के अंदर आगरा में कोरोना के 18 पॉजिटिव मिल चुके हैं. रविवार को जहां 9 कोरोना पॉजिटिव मिले तो वहीं सोमवार को 6 कोरोना पॉजिटिव. प्रशासन का आज का अपडेट जारी किया तो 3 और नये कोरोना पॉजिटिव आगरा में मिले हैं.
प्रशासन द्वारा जारी कोरोना अपडेट के अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 1343 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 3 नये #Covid19 केस पाये गये हैं. आगरा में फिलहाल 23 कोरोना मरीज सक्रिय हैं.