Agra News: Dr. Jaiprakash Tyagi becomes the new national president
Agra News: 2.70 lakh robber arrested in encounter…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में 2.70 लाख रुपये लूटने वाले को लगी पुलिस की गोली. एनकाउंटर में किया अरेस्ट. आगरा के इस इलाके का रहने वाला है ये लुटेरा
आगरा के शमसाबाद में सचिव से 2.70 लाख की लूट करने वाले बदमाश को पुलिस की गोली लगी है. पुलिस ने एनकाउंटर में उसे अरेस्ट किया है. पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है. आरोपी के पास से लूट की कुछ रकम भी बरामद की गई है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा हे.
2.70 लाख की लूट की थी
मोहनपुरा सैंया के रहने वाले और साधन सहकारी समिति के सचिव सचिन कौलारा के साथ 19 नवंबर की शाम को लूट हुई थी. वो डीएपी का विवरण लेकर घर लौटरहे थे रास्ते में इरादतनगर—शमसाबाद रोड पर बाइक पर आए लुटेरों ने उनसे 2.70 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस बदमाशों की तलाश में लगीथी. सीसीटीवी की मदद से बदमाश की पहचान की गई.
शुक्रवार की रात को पुलिस शमसाबाद मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक सवार संदिग्ध बदमाश दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोका तो वह फायरिंग करने लगा.जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान पुष्पेंद्र उर्फ भोला निवासी थाना बाह परैयापुरा के रूप में की गई है. एसीपी ने बताया कि बदमाश से 45 हजार रुपये और तमंचा बरामद किया गया है. मेडिकल के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.