Agra News: 2 cm battery cell was removed through endoscopy of a 10 year old girl in SNMC, Agra…#agranews
आगरालीक्स…10 साल की बच्ची ने बैटरी सेल निगल लिया. खाना निगलने में हो रही थी परेशानी. एसएन में बच्ची की एंडोस्कोपी कर निकाला दो सेमी. का बैटरी सेल
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एंडोस्कोपी यूनिट में एक 10 साल की बच्ची को खाने की नली में सेल निगलने की वजह से उलटी और खाना निगलने की परेशानियाँ के कारण से ईएनटी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अखिल प्रताप द्वारा भेजा गया.
, बच्ची की तुरंत एंडोस्कोपी करके खाने की नली से एक दो सेंटिमीटर की बैटरी सेल को निकाला गया, डॉक्टर सूर्य कमल वर्मा सहायक प्रोफेसर एवं प्रभारी जीआई यूनिट के द्वारा बैटरी सेल निकला गया , बैटरी सेल के केमिकल के कारण बच्ची के खाने के नली में अलसर बन चुके थे , जिसके लिए बच्ची को उपचार दे दिया गया, एंडोस्कोपी प्रक्रिया में तकनीशियन पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे । प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा डॉक्टर्स की सराहना करी.