आगरालीक्स…आगरा में निशुल्क कैम्प लगा, 200 लोगों ने फ्री में कराया अपना उपचार. डॉक्टर बोले—शरीर के किसी भी अंग में तकलीफ है तो नजरअंदाज न करें, तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क
लायंस क्लब आगरा प्रयास की ओर से सिकंदरा स्थित पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी ने किया। उन्होंने कहा कि हम कितना ही खुद को व्यस्त दिखाने की कोशिश करें लेकिन सेवा भाव हम सभी में होता है। यही वजह है कि आज हम यहां मरीजों को निशुल्क देख रहे हैं। क्लब अध्यक्ष प्रदीप जुनेजा ने कहा कि आज की भागम भाग जिंदगी में शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखना एक चुनौती है। शरीर के किसी अंग में यदि कोई तकलीफ है तो उसे नज़रअंदाज करने की बजाय डॉक्टर को तत्काल दिखाना चाहिए।
सचिव गरिमा हेमदेव ने कहा कि शिविर में 200 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला। कोषाध्यक्ष संजना सरीन ने बताया कि अपनी सामाजिक गतिविधियों के क्रम में लायंस क्लब समय—समय पर इस तरह के शिविर आयोजित करता है। क्लब को—आॅर्डिनेटर अशु मित्तल ने बताया कि शिविर में बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों सभी को स्वास्थ्य लाभ मिला। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चले शिविर में डॉ. निखिल चतुर्वेदी, डॉ. प्रदीप चावला, डॉ. तरूण सिंघल, डॉ. रेनू चावला, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. निखिल गुप्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। संयोजिका डॉ. पारूल अग्रवाल ने बताया कि पैथोलॉजी व अन्य जांचें रियायती दरों पर की गईं। मरीजों को दवाएं भी मुफ्त प्रदान की गईं।
इस अवसर पर मयूरी मित्तल, मीनाक्षी मोहन, ऋतु गुप्ता, प्रगति गुप्ता, वाणी मिध्या, रानी रल्लन, रेशमा मगन, कपिल मगन, पद्मिनी सुराना, राजेश सुराना, आशीष अग्रवाल, राजेश हेमदेव, संजय धवन, अनुज अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, रितेश मांगलिक आदि उपस्थित थे।