आगरालीक्स…डायबिटीज है या फिर हृदय संबंधी कोई समस्या…17 अप्रैल को निशुल्क जांच महाशिविर लग रहा है. चेकअप के साथ जांच व दवाएं भी निशुल्क होंगी. आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में लग रहा शिविर. लिंक क्लिक कर देखें पूरी जानकारी
21वां निशुल्क हृदय व डायबिटीज जांच महाशिविर
लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल व डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा 21वां निशुल्क हृदय व डायबिटीज जांच एवं निदान महाशिविर का आयोजन डॉ. अरविन्द जैन के नेतृत्व में 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जा रहा है। शांति वेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस, सिकन्दरा में आयोजित होने जा रहे शिविर में निशुल्क परीक्षण के साथ जांच व दवाओं का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा। साथ ही गुरुग्राम फोर्टिस मेमोरियल अस्पताल के डॉ. उद्गीथ धीर द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के वॉल्व रिप्लेसमेंट व हृदय की सर्जरी भी निशुल्क की जाएंगी, जिसकी दवा व ऑपरेशन का खर्चा ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा।
ये डॉक्टर्स करेंगे परीक्षण
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अरविन्द जैन, क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में हृदय व डायबिटीज के साथ दंत, नेत्र रोगों का परीक्षण भी शहर के वरिष्ठ चिकित्सक करेंगे। मरीज अपने पुराने परचे व पहले से कराई जांच की रिपोर्ट साथ लेकर पहुंचे। मरीजों की परीक्षण डॉ. उद्गीथ धीर, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. तपिश साहू, डॉ. कैरवी भारद्वाज, डॉ. शुभम जैन, डॉ. शिवांक प्रकाश, डॉ. आरुषि प्रकाश, डॉ. प्रांसु त्रिपाठी आदि द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से चेयरपर्सन संजीव कुमार अग्रवाल, अजय बंसल, राजेन्द्र बंसल, सुशील अग्रवाल, संजय बंसल, रवि खंडेलवाल, महेन्द्र जैन, सुनील बंसल, राकेश अग्रवाल, सुशील गुप्ता आदि उपस्थित थे।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए बाग फरजाना 4/18डी डॉ. अरविन्द जैन, शांति वेद हॉस्पीटल सिकन्दरा, मंडी सईद खां, घटिया पर डॉ. शुभम जैन क्लीनिक, शांतिवेद हॉस्पीटल विजय नगर, कैलाश मंदिर सिकन्दरा पर मरीज सम्पर्क कर सकते हैं।