आगरालीक्स…. आगरा में नर्सिंग छात्रा कमरे में फंदे पर झूलती मिली, एक इंस्टीटयूट से नर्सिंग कोर्स करने के साथ हाईवे स्थित हॉस्पिटल में कर रही थी इंटर्नशिप।
मैनपुरी की रहने वाली 22 साल की सेजल बाग फरजाना स्थित नर्सिंग इंस्टीटयूट से कोर्स कर रही थी, इसके साथ ही हाईवे स्थित एक हॉस्पिटल में इंटर्नशिप के लिए जाती थी। वह साथी छात्रा कोमल के साथ शास्त्री नगर खंदारी में किराए के मकान में रहती थी। बुधवार को उसका पेपर था वह पेपर देने नहीं गई, साथी छात्रा डयूटी करने के लिए हॉस्पिटल में चली गई। कमरे पर सेजल अकेली थी, वह सात बजे अपने कमरे में गई, इसके बाद गेट बंद कर लिया।
बहन के फोन करने पर चला पता
सेजल ने शाम पांच बजे अपनी बहन ईवा को फोन किया था, इसके बाद उसकी किसी से बात नहीं हुई। शाम को ईवा ने बहन सेजल को फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा। उसने साथ रह रही कोमल को फोन किया, उसने बताया कि वह शाम को हॉस्पिटल में डयूटी करने के लिए आ गई थी। इसके बाद कोमल ने मकान मालिक को फोन किया, उन्होंने रात आठ बजे कमरा खटखटाया तो अंदर से बंद था। जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा, कमरे में नर्सिंग छात्रा सेजल फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।