आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भारत न्यूजीलैंड के मैच देखने के दौरान आईटी कंपनी के प्रोग्राम मैनेजर की हत्या रंगबाजी में की गई थी, पुलिस ने दो युवक पकड़े। ( Agra News : 24 Year old IT Company Program Manager killed for Match stick clash#Agra)
आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात के रहने वाले 24 साल के सिद्धांत गोविंदम ने बीटेक की है, एक महीने पहले एनसीआर की एक कंपनी में प्रोग्राम मैनेजर की नौकरी लगी थी, बर्क फ्राम होम कर रहा था। सिद्धांत की मां का निधन कोरोना काल में हो गया था, पिता सिकंदरा सब्जी मंडी में आढ़त पर एकाउंटेंट हैं। रविवार को भारत न्यूजीलैंड का फाइनल मैच था। सिद्धांत को सोमवार को अपनी बहन के साथ बाहर जाना था इसलिए वह सामान खरीदने के लिए घर से निकला था।
माचिस को लेकर हुआ विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि रविवार को भारत न्यूजीलैंड का फाइनल मैच था।
सिद्धांत, सिद्धार्थ, शशांक और शुभम गुप्ता जेसीबी चौराहे पर मोबाइल पर मैच देख रहे थे वहां एक और गुट बैठा हुआ था, उसने माचिस मांगी। माचिस नहीं दी और भगा दिया इसे लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, हमला करने वाले युवक दहतोरा की तरफ भागे थे, पुलिस जांच में सामने आया है कि दहतोरा के रहने वाले दिलीप, कन्हैया, अभिषेक शराब पी रहे थे इन्होंने ही सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगी थी और विवाद हो गया था। पुलिस ने दिलीप और कन्हैया को हिरासत में ले लिया है।