आगरालीक्स…. आगरा में 24 साल का युवक किडनैप, युवक की तलाश में पुलिस की कई टीमों ने चंबल की बीहड़ सहित श्मशान घाट में तलाशी अभियान चलाया लेकिन युवक का पता नहीं चला है।
आगरा के मलपुरा के हट्टी का नगला निवासी 24 साल के सुशील चाहर के पास दो जून को फोन आया था, इसके बाद वह घर से चला गया, काफी देर तक उसके लौट कर न आने पर परिजनों को चिंता हुई। सुशील चाहर की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने चार जून को थाने पहुंचकर सुशील को फोन कर बुलाने वाले राहुलश जोशी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने राहुल जोशी को हिरासत में ले लिया। ( 24 year old youth kidnapped from Agra )
चंबल के बीहड़ से लेकर श्मशान घाट खंगाला
पुलिस पूछताछ में राहुल जोशी ने बताया कि सुशील को वे चंबल के बीहड़ में ले गए थे, पुलिस ने उसे साथ ले जा कर चंबल के बीहड़ को खंगाला लेकिन सुशील नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहुल के बताने पर श्मशान घाट भी देखा, कई और जगह पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन सुशील का पता नहीं चला है।