Agra News : 25 year old woman molested, commits suicide alleging police inaction in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा। शर्म से युवती ने की सुसाइड, दरोगा लाइन हाजिर।
आगरा के खंदौली क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की युवती के पति गुजरात में काम करते हैं, युवती ससुराल में सास ससुर और पांच साल के बेटे के साथ रह रही थी। बुधवार शाम को युवती अपने ससुर के साथ सामान लेकर घर लौट रही थी, रास्ते में उसी क्षेत्र के संदीप जाटव ने युवती का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर भी नहीं माना।
दो हजार रुपये देकर युवती से साथ चलने की कहने लगा
आरोप है कि संदीप जाटव यही नहीं माना, उसने दो हजार रुपये निकाले और युवती से कहने लगा कि रुपये ले और मेरे साथ चल। युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोग आ गए, आरोपी मौके से भाग गया।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा
आरोप है कि गुरुवार को युवती को साथ लेकर परिजन थाना खंदौली पहुंचे, एसआई अर्जुन सिंह को पूरा मामला बताया और मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कह दिया के गांव के लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं। शाम को दोबारा गांव के लोगों को लेकर थाने गए युवती भी साथ थी। इस बार भी दरोगा अर्जुन सिंह ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
फंदे पर लटकी मिली युवती
शुक्रवार सुबह युवती अपने कमरे से नहीं मिली, ससुर ने कमरे में देखा तो युवती फंदे पर लटकी हुई थी। स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने शव नहीं उठने दिया, पुलिस फोर्स पहुंच गया।
दरोगा किया लाइन हाजिर
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा अर्जुन सिंह को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त से मामले की जांच कराई जा रही है।