Agra News : 27 year old eye lid plastic surgery in SNMC Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में युवक के आंख के पलक बाहर की तरफ मुड़ गए, प्लास्टिक सर्जरी से आंख की ठीक। ( Agra News : 27 year old eye lid plastic surgery in SNMC Agra #Agra )
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओपीडी में 27 वर्षीय युवक चेहरे जल जाने से बचपन से दाई आंख से पानी गिरता गिरने और पलक के मुड़ जाने से पूरी आंख के न खुलने की समस्या के साथ आया। प्लास्टिक सर्जन डाॅ. पुनीत भारद्वाज ने युवक में पोस्ट भरन कॉन्ट्रैक्चर विद एक्ट्रोपियन नाम की बीमारी से डायग्नोस किया गया जिसके वजह से आखें पर उसका असर पड़ रहा था|
इसके बाद सर्जरी की, पलक ठीक होने पर मरीज डिस्चार्ज कर दिया गया। टीम में डॉ. आशीष मनोहर , डॉ. सागर गर्ग , डॉ. विनेश कुमार शामिल रहे।