Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News: 3 Children mother popular with Agra’s first ‘Zomato Girl’…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की सपना ‘जोमेटो गर्ल’ के नाम से वायरल हो रही है. फूड डिलीवरी करने वाली यह गर्ल तीन बच्चों की मां है. पढ़ें इनकी मेहनत की खबर
आगरा की रहने वाली एक लड़की जिसका नाम सपना है वह इस समय सोशल मीडिया से लेकर देश के सभी बड़े मीडिया प्लेटफार्म पर ‘जोमेटो गर्ल’ के नाम से वायरल हो रही है. फूड डिलीवरी करने वाली यह लड़की सपना आगरा के इटोरा की रहने वाली है. सपना जब भी आनलाइन खाना डिलीवर करने जाती है तो एक डिलीवरी गर्ल को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है क्योंकि अमूमन यही होता है कि उनका सामान डिलीवर करने हमेशा की तरह कोई डिलीवरी बॉय आएगा, लेकिन एक लड़की को देखकर वह चौंकते जरूर हैं लेकिन बाद में वह इस डिलीवरी गर्ल की तारीफ भी कर रहे हैं.
सपना आगरा के इटोरा की रहने वाली हैं. वह यहां एक साल पहले ही आई हैं. इससे पहले वह गुरुग्राम में मिठाइयों का काम करने वाले अपने पति के साथ काम में हाथ बंटाती थीं. सपना तीन बच्चों की मां भी है और इनकी सबसे बड़ी बेटी 10 साल की है. सपना का कहना है कि घर का खर्चा और बच्चों की पढ़ाई लिखाई कराना हमारे लिए काफी मुश्किल रहा. लॉकडाउन के बाद तो और भी ज्यादा हालत खराब हो गई. सपना के पति अभी भी गुरुग्राम में मिठाइयों का काम करते हैं और घर की जिम्मेदारियां संभालने में परेशानी होते देख सपना ने उनकी मदद करने का फैसला किया. 15 दिन पहले आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में एप्लाई किया. कुछ ही दिन पहले ज्वाइनिंग हुई है. सपना ने बताया कि एक लड़की को फूड डिलीवरी करता देखना अभी आगरावासियों के लिए नया है जिससे वे हैरान हो जाते हैं.