Agra News : 3 year old boy insert finger in electric socket, Died due to electric shock in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में दर्दनाक हादसा, खेलते खेलते बच्चे ने बिजली के सॉकेट में अंगुली डाल दी, करंट से इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम।
आगरा के फतेहाबाद के मोहल्ला शहीद नगर में मनोज कुमार निषाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो मंजिला मकान में शनिवार को भूतल पर परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे। उनका तीन साल का बेटा कार्तिक पहली मंजिल पर खेल रहा था।
बिजली के सॉकेट में डाल दी अंगुली
कार्तिक पहली मंजिल पर अकेला खेल रहा था, खेलते खेलते उसने बिजली के सॉकेट के अंदर अंगुली डाल दी, प्रथम तल पर कोई और नहीं था। परिजन भूतल पर थे, उन्हें भी कुछ पता नहीं चला।
15 मिनट बाद पहुंचे, हो चुकी थी मौत
करीब 15 मिनट बाद परिजन पहली मंजिल पर पहुंचे। कार्तिक की एक अंगुली बिजली के सॉकेट के अंदर थी और शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी, परिजनों ने लाइट बंद कर कार्तिक को अलग किया, इसके बाद डॉक्टर के पास लेकर गए। हादसे में इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।