आगरालीक्स…आगरा में ओसवाल बुक्स के 30 कर्मचारियों ने किया रक्तदान. समर्पण ब्लड बैंक में लगा शिविर. सीईओ ने कहा-इससे रक्तदान करने वाले को भी होते हैं स्वास्थ्य लाभ
प्रतियोगी पुस्तकों और अन्य पाठ्य सामग्री के मामले में अग्रणी संस्थान ओसवाल बुक्स ने शनिवार को आगरा में समर्पण ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में संस्थान के कर्मचारियों व अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर का आयोजन हरिपर्वत स्थित समर्पण ब्लड बैंक में किया गया था। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों के लिए विशेषरूप से दो घंटे का स्लॉट तय किया गया था। कर्मचारियों को शिविर तक ले जाने और वहां से वापस लाने की पूरी व्यवस्था की गई थी। 30 कर्मचारियों ने रक्त दान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। कुछ कर्मचारी निजी एवं स्वास्थ्य संबंधी कारणों से रक्तदान का हिस्सा नहीं बन पाए।
इस अवसर पर ओसवाल बुक्स के सीईओ प्रशांत जैन ने कहा, ‘रक्तदान किसी व्यक्ति के लिए जीवनदान बन सकता है, इस बात में कोई संदेह नहीं है। लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि रक्तदान करने वाले को भी इससे लाभ मिलता है। विशेषज्ञों का कहना है कि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। ओसवाल बुक्स की तरफ से हम हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और अपने कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’
ओसवाल बुक्स सदैव समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने में तत्पर रहा है। 1984 में श्री नरेश जैन द्वारा स्थापित ओसवाल बुक्स सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी और कर्नाटक बोर्ड की 12वीं कक्षा तक की गाइडबुक्स के मामले में अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने जेईई, नीट, आरआरबी एनटीपीसी, कैट और क्लैट समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पुस्तकों का प्रकाशन प्रारंभ किया है। 5000 से ज्यादा स्कूलों, करीब 3 लाख अध्यापकों और 1.3 करोड़ छात्रों व उनके अभिभावकों ने ओसवाल बुक्स पर अपना भरोसा जताया है।