आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी 32 साल का ओकेंद्र राणा होटल कारोबारी है, फार्म हाउस भी है। 12 अप्रैल को आगरा आने का ऐलान किया है, सांसद के घर पर 22 सीसीटीवी लगाए गए हैं। ( Agra News : 32 year old Okendra Rana Main accused in Attack on SP MP Ramjilal Suman House in Agra #Agra )
राज्यसभा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद विरोध हो रहा है। 26 मार्च को आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के हरीपर्वत स्थित आवास पर क्षत्रिय करणी सेना के युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा अपने साथ बड़ी संख्या में हरियाणा सहित कई जिलों के युवाओं को लेकर आया और सांसद सुमन के घर पर तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर ओकेंद्र राणा को मुख्य आरोपी बनाया है, उसे अरेस्ट करने के लिए चार एसओजी सहित 10 टीमें लगाई हैं।
होटल कारोबारी है ओकेंद्र राणा
32 साल का ओकेंद्र राणा हरियाणा के भिवानी जिले के बीदना का रहने वाला है। उसके पिता मल्टी नेशनल कंपनी में मैनेजर थे। कई प्लेटफार्म पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ओकेंद्र राणा ने बीए की है। उसके होटल हैं, यह भी बताया जा रहा है कि ओकेंद्र राणा की तलवारों की फैक्ट्री भी है और फार्म हाउस है। फार्म हाउस में ही वह रहता है। इससे पहले 2023 में जेल जा चुका है और कई मुकदमे दर्ज हैं।
12 अप्रैल को आगरा आने का ऐलान
ओकेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से 12 अप्रैल को आगरा आने का ऐलान किया है। 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती है, वीडियो में उसने कहा है कि आगरा में ही राणा सांगा की जयंती मनाई जाएगी। वहीं, आगरा पुलिस ओकेंद्र राणा को अरेस्ट करने के लिए दबिश दे रही है। अभी वह पकड़ा नहीं जा सका है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर 22 सीसीटीवी लगाए गए हैं। पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात है।