आगरालीक्स…आगरा के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है. प्रशासन ने जारी किया अपडेट.
आगरा में दो दिन से कोरोना को लेकर राहत भरी खबरें आ रही हैं. कोरोना के जितने मरीज एक दिन में मिल रहे हैं उससे तीन गुना से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं. यही कारण है कि आगरा में एक बार फिर से तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या घटने लगी है.
प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार आगरा में बीते 24 घ्ज्ञंटे में 2496 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 7 नये कोरोना मरीज आगरा में पाए गए और इस दौरान 20 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए. गुरूवार को भी तीन मरीज मिले थे जबकि 8 मरीज ठीक हुए थे. वहीं बुधवार को सिर्फ एक कोरोना मरीज मिला था जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 37 थी. यही कारण है कि अब आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई है और अब सिर्फ 36 कोरोना मरीज हैं जिनका इलाज आगरा में चल रहा है.