Agra News: Round Table celebrated Children Day with school children…#agranews
Agra News : 40 year old man dead body found near Rohta Nahar in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में 40 साल के युवक की डेड बॉडी मिली है, सिर से खून बह रहा था और युवक के पर्स से उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
आगरा में शनिवार को रोहता नगर के पास युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। युवक के सिर से खून बह रहा था, युवक टीशर्ट और पेंट पहने हुए था। पेंट आधा उतरा हुआ है। युवक के पास मिले पर्स में आधार कार्ड मिला है, इस पर गाजियाबाद का पता दर्ज है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।