आगरालीक्स …Agra News : आगरा से पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने जा रहे एमएनसी में असिस्टेंट मैनेजर की कार का हादसा, पति पत्नी दोनों की मौत। कटर से कार की छत काटकर निकाले दंपती। ( Agra News : 42 year old manager in MNC company & his wife died in road accident#Agra )
आगरा के सिकंदरा की बी 69 राम मोहन नगर के रहने वाले 42 साल के अभिषेक सेंगर गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी आप्टम में असिस्टेंट मैनेजर थे, वे अपनी पत्नी 40 साल की रेखा सेंगर के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए बुधवार सुबह आगरा से रुड़की स्थित ससुराल जाने के लिए निकले थे।
कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ जाकर पेड़ से टकराई
सुबह अभिषेक और रेखा कार से निकले, दोपहर करीब दो बजे, मेरठ में कांवड मार्ग पर कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर टकराते हुए दूसरी तरफ जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग आ गए, कार में अभिषेक और रेखा फंसे हुए थे। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, घायलों को बाहर निकालने में परेशानी हुई। इसके बाद कटर से कार की छत काटी गई, अभिषेक और रेखा को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
कार का खुल गया था एयरबैग, लगाए थे सीट बेल्ट
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद एयरबैग खुल गया था, अभिषेक और रेखा सीट बेल्ट लगाए थे इसके बाद भी हादसे में दोनों की मौत हो गई।
आठ साल पहले हुई शादी, मचा कोहराम
अभिषेक की रुड़की की रहने वाली रेखा से आठ साल पहले शादी हुई थी, दोनों के कोई बच्चा नहीं था। आगरा में जब अभिषेक और रेखा की मौत की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया, काफी देर तक परिजनों ने अभिषेक के पिता को मौत की जानकारी नहीं दी।