Agra News: 45 °C temperature in Agra. Increased risk of heat stroke during the day…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज 45 °C तापमान. दिन में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा. पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म है अपना शहर…जानिए आने वाले दिनों का हाल
आगरा में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. मार्च के बाद अप्रैल में भी इस साल तापमान अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को आगरा में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान था जो कि आज शनिवार को 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ये इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. वहीं आगरा पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना हुआ है. आगरा के बाद झांसी में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान शनिवार को दर्ज किया गया. वहीं आगरा में न्यूनतम तापमान भी बढ़ा है. शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा
आगरा में मौसम विभाग ने हीट वेव्स का अलर्ट पहले ही जारी किया हुआ है. वहीं डॉक्टर्स के अनुसार दोपहर को बाहर निकलना आपको बीमार कर सकता हे. जरूरी है कि पूरी बाजू के कपड़े पहनकर और खुद को अच्छी तरह से गमछे या छाता लेकर बचाव करते हुए बाहर निकलें. हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है. लोगों का भी कहना है कि अप्रैल में गर्मी इससे पहले इतनी अधिक कभी नहीं देखी. मौसम विभाग का अना है कि आने वाले कुछ दिन ऐसे ही रहने वाले हैं और हाल फिलहाल गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है.