आगरालीक्स…आगरा में फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रशासन ने जारी किया आज का अपडेट. खबर में जानिए आज कितने मिले कोरोना पाजिटिव
आगरा में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले लगभग सात दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल लोगों को चिंता न करने को कहा है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एहतियातन तौर पर मास्क लगाने और भीड़ से अलग रहने की सलाह दी है. इससे कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लग सकता है.
शुक्रवार को प्रशासन ने कोरोना का अपडेट जारी किया जिसके अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 2114 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 5 नये #Covid19 केस पाये गये. वहीं पिछले 24 घन्टे में 3 लोग स्वस्थ्य हुये हैं. आगरा में फिलहाल 32 कोरोना मरीज सक्रिय हैं.