Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: 5 thieves of interstate gang arrested, 50 laptops, 19 mobiles including goods worth Rs 40 lakh recovered…#agranews
आगरा

Agra News: 5 thieves of interstate gang arrested, 50 laptops, 19 mobiles including goods worth Rs 40 lakh recovered…#agranews

आगरालीक्स…ऐसी चोरियां फिल्मों में ही देखी होंगी. कंटेनर में से इलेक्ट्रानिक और कीमती सामान करने वाले गैंग के 5 सदस्य अरेस्ट. 50 लैपटॉप, 19 मोबाइल बरामद

एसटीएफ यूपी को ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के कंटेनर में से सील तोड़ कर इलेक्ट्रानिक व कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर व उनके कब्जे से 50 लैपटॉप एवं 19 मोबाइल मय वाहन कीमत लगभग 40 लाख रू0 बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः
01- बनवारी पुत्र चरन सिंह, निवासी नन्दा का नगला धनौली, थाना मलपुरा, आगरा।
02- जगदीश पुत्र हरदेव, निवासी मोहल्ला लोधी कस्वा मनियॉ धौलपुर, राजस्थान।
03- राजेन्द्र राजपूत पुत्र चन्द्रभान, निवासी नगला नन्दा मुल्ला की प्याउ, थाना मलपुरा आगरा।
04- राजेश राजपूत पुत्र राकेष कुमार, निवासी नौआरी ग्राम भोजपुर, थाना अतरौली, अलीगढ़ं।
05- राधेश्याम पुत्र रतन सिंह, निवासी चन्दननगर, थाना कोतवाली देहात एटां।

ये सामान हुआ बरामद

  1. 49 अदद लैपटाप डेल कम्पनी,
  2. 01 अदद लैपटाप एप्पल कम्पनी,
  3. 19 अदद मोबाइल फोन 5 जी पोको कम्पनी,
  4. 01 अदद एक्सयूवी कार स0-यू0पी0 81 सीयू0 7045
  5. 01 अदद मोटर साइकिल स0-यू0पी0 81 केएन 7534
  6. 01 अदद स्कूटी स0-यू0पी0 0 इएल 7138
  7. 02 अदद घडी
  8. 02 अदद वोटर कार्ड
  9. 02 अदद पैन कार्ड
  10. 02 अदद डी0एल0 कार्ड
  11. 02 अदद आधार कार्ड
  12. 07 अदद ए0टी0एम0
  13. 01 अदद डोन्गल जीयो कम्पनी,
  14. 20,000 नगद

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से यूपी व आस पास के राज्यो में अंतरराष्ट्रीय कोरियर कंपनी के कंटेनर में से सील तोड़ कर इलेक्ट्रानिक व कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सक्रिय होकर कार्य करने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। गुरुवार को खबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय गैंग के कुछ सदस्य जो बड़े-बड़े कन्टेनरों से सील खोलकर सामान चोरी कर लेते है। इस चोरी के सामान की क्रय-विक्रय के लिए आये है। इस सूचना पर स्थानीय थाना एत्माददौला आगरा से पुलिस को हमराह लेकर बताये स्थान पर पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर घेराबन्दी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर बड़े-बडे़ कन्टेनरों से उनके चालकों से मिलकर कन्टेनरों में जाने वाले कीमती इलैक्ट्रोनिक व कीमती सामान को निकाल लेते है। हमारे अलावा हमारे गैंग में आमिर पुत्र अनवार खॉ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जिरौली धूम सिंह थाना अतरौली अलीगढ़ व रवि राजपूत पुत्र मोहन लाल निवासी मुल्ला की प्याउ धनौली थाना मलपुरा आगरा जो वर्तमान में कासंगज जिले में पुलिस में सिपाही है, और बिक्रम जो कन्टेनर का चालक है जो बसुन्धरा एटा का निवासी है ये माल जो बरामद हुआ है वह करीब 15-20 दिन पूर्व एक कन्टेनर जिसे विक्रम उपरोक्त गुडगॉव हरियाणा से एक ट्रक लेकर निकला था जिसको रवि राजपूत सिपाही के कहने पर हम लोगो ने मिलकर योजनाबद्व तरीके से इसी गाडी नम्बर यूपी-81 सीयू 7045 से कन्टेनर के चालक विक्रम के साथ मिलकर चोरी किया था। पूरे माल को बेचकर रवि राजपूत, राजेश, बनवारी, राधश्याम, राजेन्द्र व आमिर व विक्रम को मिलना था माल खरीदने के लिए जगदीष आया है जिसने हमसे 18 मोबाइल फोन खरीदे हैं, इसी खरीद के 20 हजार रूपये बनवारी से तलाशी में मिले हैं। तथा बनवारी उपरोक्त ने यह भी बताया कि हमारे एचडीएफसी बैक एकाउन्ट न0- 50100487024271 ब्रांच प्रथम प्लोर 20-20ए ताज रोड सदर बाजार आगरा मोबाइल नम्बर 8533949830 व मेरी भाभी शारदा देवी के एकाउन्ट नं0-5880101002574 केनरा बैक ब्रांच आईएफसी कोड ब्छत्ठ0005880 में दो-दो कुल चार लाख रूपये मोबाइल व लैपटाप बेचने के एवज में लिये है, जिसका विवरण हमारे बैक एकाउन्ट में है। रवि राजपूत ने भी सौदे के समय आने को कहा था ये एक्सयूवी गाड़ी रवि राजपूत की है, जो उसने राजवीर राणा से लेकर वनवारी को दी है वो आता उससे पहले आपने पकड़ लिया और बिक्रम उपरोक्त को मुकदमा लिख जाने पर थाना विलासपुर जनपद गुरूग्राम हरियाणा की पुलिस ने जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो व उसके गैंग के अन्य सदस्यो के विरूद्व थाना एत्माददौला, जनपद आगरा मंे मु0अ0सं0ः 229/2023 धाराः 407/411/413/120 बी0 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया। अन्य वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League starts today, its season-12 T-shirt launched at Sports Buzz Academy

आगरालीक्स… आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग आज से, स्पोर्ट्स बज अकादमी में इसके...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : What kind of science is experimental physics? A big discussion was held on this at Hindustan College of Science and Technology, Agra

आगरालीक्स…प्रायोगिक भौतिकी किस प्रकार का विज्ञान है ? हिन्दुस्तान कॉलेज में एक...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Four matches were played on the second day of the All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament in Agra

आगरालीक्स…ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले...