आगरालीक्स…. Agra News : आगरा में कर्ज से परेशान कारोबारी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा जो भी घर पर तगादा करने आया, वही मौत का जिम्मेदार। ( Agra News : 55 year old businessman found dead on railway track in Agra#Agra)
आगरा के तेज नगर कमला नगर के रहने वाले 55 साल के घनश्याम दास की हींग की मंडी में जूता ट्रेडिंग की जीएस ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। रविवार को वे अपने घर से स्कूटर से निकले और स्कूटर को कमला नगर में अपने भांजे रोहित की केक एंड ब्रेकर्स की दुकान के सामने खड़ा कर दिया। भांजे से कहा कि शेविंग कराने के लिए जा रहे हैं।
चार घंटे बाद भी नहीं लौटने पर तलाश, सिकंदरा थाने से आया फोन
घनश्याम दास चार घंटे बाद भी नहीं लौटे तो रोहित ने परिजनों को फोन किया। इसके बाद उनकी तलाश की गई, पुलिस को सूचना दी गई, इसी दौरान थाना सिकंदरा से फोन आ गया कि राजा की मंडी स्टेशन के पास सेक्टर 16 पर कोई व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया है। उसका शव मिला है। भांजा रोहित पहुंचा तो उसने शिनाख्त कर ली।
स्कूटर की डिकी में मिला मोबाइल और सुसाइड नोट
पुलिस ने स्कूटर की डिकी खोली तो उसमें मोबाइल और सुसाइड नोट रखा हुआ था, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जूता बाजार में कर्ज के लिए चलने वाली पर्चिंयों का जिक्र है इससे घनश्याम दास पर कर्ज बढ़ता गया, इसमें उन्होंने लिखा है कि जो भी घर पर तगादा करने के लिए आया, उनकी मौत का वही जिम्मेदार होगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।